बदमाशों ने रात को महानंदानगर में सूने मकान को बनाया निशाना-ताला तोड़कर चोरी किये आभूषण और कीमती सामान

उज्जैन। महानंदानगर में सोमवार-मंगलवार रात को बदमाशों ने सूने मकान को निशाना बनाया और ताला तोड़ने के बाद आभूषणों के साथ कीमती सामान चोरी कर भाग निकले। मकान में रहने वाले डॉक्टर दंपति सोमवार सुबह ही अहमदाबाद के निकले थे। मंगलवार सुबह काम वाली बाई पहुंची तो ताला टूटा मिला। पुलिस ने मकान में लगे कैमरों के फुटेज देखने का प्रयास कर रही है।माधवनगर थाना एसआई शाशिकांत गौतम ने बताया कि मंगलवार सुबह महानंदानगर में रहने वाले डॉ. सुरेश कुमार गोले के यहां काम करने वाली बाई पहुंची थी, उसने मकान का ताला टूटा देखकर चोरी की सूचना पुलिस को दी। जांच के लिये मौके पर पहुंचने के बाद सामने आया कि डॉ. गोले अपनी पत्नी के साथ अहमदाबाद गये है। रात में बदमाशों ने मकान सूना पाकर ताला तोड़ा है। घर में 2 से 3 अलमारियां खुली हुई है और सामान अस्त-व्यस्त पड़ा हुआ है। बदमाशों का पता लगाने के लिये फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाया गया। जिन्होने सामान पर लगे उंगलियों के प्रिंट लिये है। मकान में चोरी की खबर डॉक्टर दंपत्ति को दी गई है। उनके आने पर ही चोरी गये सामान की जानकारी सामने आ पायेगी। आशंका है कि बदमाश आभूषणों के साथ कीमती सामान चोरी कर ले गये है। चोरी की जानकारी लगने पर डॉ. गोले का भतीजा मौके पर पहुंचा था। एसआई गौतम के अनुसार मकान में कैमरे लगे होना सामने आये है। जिसका डीवीआर भतीजे से मंगवाया गया है। जिसके फुटेज देखे जाएगें। संभावना है कि बदमाशों की संख्या 2 से 3 रही होगी। आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखने का प्रयास भी किया गया था, लेकिन पडोस में मकान पर लगा कैमरा बंद होना सामने आया है। डॉ. गोले बीमा अस्पताल के मेडिसीन विभाग में पदस्थ होना बताए गये है।
हाटकेश्वर विहार में भी हुई चोरी की वारदातबदमाशों ने इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर हाटकेश्वर कालोनी में भी चोरी को अंजाम दिया है। नीलगंगा पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। बताया जा रहा है कि मामले की शिकायत सुशीला पति अजय पाल ने दर्ज कराई है। वह 25 अप्रैल को परिवार के साथ प्रयागराज गई थी। मकान पर ताला लगा हुआ था, लौटने पर ताला टूटा मिला। बदमाश आभूषणों के साथ घरेलू सामान चोरी कर ले गये है। विदित हो कि इंदौर-नागदा बायपास पर बनी कालोनियों में पिछले तीन-चार माह से बदमाशों की सक्रियता सामने आ रही है। जनवरी से मार्च के बीच हुई चोरी के बाद बदमाशों की गैंग के फुटेज भी सामने आये थे। जिनकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है।