रिमांड पर मंदिर में चेन चोरी करने वाली महिलाओं का गिरोह -2 वारदतों का चला पता, एक चेन हुई थी बरामद

उज्जैन। महाकाल मंदिर से गिरफ्त में आई चेन चोरी करने वाली गिरोह की चार महिलाओं को मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। जहां एक दिन की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया है। चारों महिलाओं से एक चेन बरामद हुई थी। वही 26 अप्रैल को हुई चेन चोरी का सुराग भी मिला है। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है।महाकाल टीआई अजय वर्मा ने बताया कि जयपुर राजस्थान की चार महिलाओं को सोमवार दोपहर महाकाल मंदिर परिसर से पकड़ा गया था। महिलाओं ने तेलंगाना से आई लक्ष्मैय्या बाई पति चिंता के गले से चेन झपटी थी। चारों महिलाओं बबली पति रमेश कुमार, सुनीता पति रामवीर प्रजापत, सुनीता पति राम फूलमाली और मधु पति योगेश फूलमाली को मंदिर के सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया था। जिनसे चेन बरामद कर मामले में लक्ष्मैय्या बाई की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया था। चारों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। चेन चोर महिला गिरोह ने 26 अप्रैल को राजगढ़ से आई ललिता पति श्यामसुंदर गांधी के गले से भी मंदिर परिसर में ही चेन चोरी की थी। जिसकी बरामदगी के प्रयास किये जा रहे है। टीआई वर्मा के अनुसार महिलाएं काफी शातिर है, जो   वारदात करना स्वीकार नहीं कर रही है। उनका कहना है कि उन्हे फंसाया गया है, वह दर्शन करने आई थी, लेकिन तेलंगाना की महिला श्रद्धालु के साथ हुई चेन चोरी में उनकी भूमिका साफ सामने आई है, उनसे महिला श्रद्धालु की चेन भी बरामद हुई है।