April 29, 2024

रुनिजा। क्षेत्र के एक मात्र प्रसिद्ध वर्षो पुराने माता चामुंडा के दरबार चामुंडा धाम गजनी में चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस से ही सुबह से लगाकर शाम तक दर्शनार्थियों का तांता लग रहा है ।नवरात्रि समापन के तीन दिन पूर्व से माँ के दरबार सुबह सेलगाकर देर रात तक दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। नवरात्रि की प्रथम बेला एकम से ही पुजारी केलाश गिरी गोस्वामी उनकी पुत्री श्रुति गोस्वामी माता प्रतिदिन आकर्षक श्रगार किया जा रहा ह। दुर्गा सप्तमी को माता काल रात्रि की पूजा होती। इस अवसर पर श्रुति गोस्वामी ने माता चामुण्डा का कालरात्रि रूप में मनमोहक श्रगार किया। उक्त रूप के दर्शन दूर दूर से माता भक्तो में आकर माँ कालरात्रि का दर्शन लाभ लिया।