April 27, 2024

   दैनिक अवंतिका उज्जैन। 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा पर शिव ज्योति अर्पणम् महोत्सव होने जा रहा है। इस अवसर पर  26 लाख दीप एक साथ प्रज्वलित करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज होगा। इसके लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकाॅर्ड की टीम 5 अप्रैल को ही उज्जैन आ जाएगी। लाखों दीपों के उत्सव के लिए शिप्रा के घाट भी सजाए जाएंगे।  प्रशासन ने इसकी भी तैयारियां शुरू कर दी हैं। उज्जैन नगर निगम के आयुक्त आशीष पाठक ने कहा कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम के शहर आने से पहले ही सभी आवश्यक पूरी तैयारियां पूरी कर ली जाएगी। इसके लिए शिप्रा के घाटों की रंगाई-पुताई, साफ-सफाई आदि के लिए टीमें लगा दी गई है। पेड़-पौधों की ट्रीमिंग कराई जा रही है। घाटों की धुलाई के बाद लेआउट डालेंगे फिर बेरिकेटिंग की जाएगी घाटों की धुलाई सबसे आखिरी में कराएंगे। ताकि दीपोत्सव के लिए घाट साफ रहे। सफाई के बाद इन पर ले-आउट तैयार कर देंगे। ब्लॉक बनाए जाने का कार्य शीघ्र प्रारंभ करेंगे। इसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से ब्लॉक की बैरिकेडिंग की जाएगी, ताकि अंदर कोई प्रवेश न कर सके। दीपोत्सव पर गर्मी रहेगी, पीने पानी के लिए लाइन डालेंगेदीपोत्सव के समय तेज गर्मी रहेगी इसलिए घाटों पर तैनात वालेंटियर्स के लिए पीने के पानी की अलग से व्यवस्था करना होगी। इसके लिए पीएचई को भूखी माता एवं कर्कराज घाट पर पानी की लाइन डालने के निर्देश दे दिए गए है।