April 29, 2024

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। लोकसभा निर्वाचन कार्य को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को पत्र लिखकर मुल्यांकन कार्य में लगे शिक्षकों को निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने का कहा गया है। उज्जैन –आलोट सहित चौथे चरण में जहां मतदान होना है वहां के शिक्षक निर्वाचन कार्य से मुक्त नहीं रह सकेंगे। इस पत्र का लाभ उन्हें नहीं मिल पाएगा। मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का दूसरे चरण का मूल्यांकन कार्य जारी है। 22 फरवरी से शुरू हुए मूल्यांकन कार्य में अब तक करीब 60- 65 प्रतिशत उत्तरपुस्तिकाएं जांची गई है। मंडल के अधिकारियों का कहना है कि वैसे तो मार्च के अंत तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा होना था लेकिन, नौवीं एवं ग्यारहवी की एक्जाम के कारण काम प्रभावित हुआ। इन कक्षाओं की परीक्षा में शिक्षकों की ड्यूटी लगी थी। इसके बाद भी चौथे चरण में जहां मतदान होना है उनमें शामिल उज्जैन,इंदौर सहित अन्य जिलों में माशिमं के सचिव का पत्र बेअसर ही होगा। जिसमें कहा गया है कि मूल्यांकन कार्य में लगे कर्मचारियो को चुनाव कार्य से मुक्त रखा जाए। क्योंकि मुल्यांकन कार्य हर हाल में मार्च अंत या अप्रेल प्रथम सप्ताह में पूर्ण हो जाएगा।सवा करोड उत्तर पुस्तिका मुल्यांकन का कार्य-मण्डल द्वारा आयोजित हाईस्कूल व हायर सेकेण्डरी परीक्षा वर्ष 2024 की परीक्षा में लगभग 19 लाख परीक्षार्थी सम्मिलित हुए  । जिनकी लगभग 1 करोड़ 25 लाख उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य जिले की समन्वय संस्था, मूल्यांकन केन्द्र पर विषय से संबंधित शिक्षकों के माध्यम से 22 फरवरी 2024 से निरंतर जारी है। उक्त मूल्यांकन कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किया जाकर परीक्षाओं का परिणाम तय समय पर घोषित किया जा सके।अप्रेल तीसरे सप्ताह अंत तक परिणाम संभावित-कुछ दिन पहले माशिमं के अधिकारी 15 अप्रैल तक बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट जारी करने की संभावना जता रहे थे। लेकिन, अब उन्होंने इस समयसीमा को आगे बढा दिया है। उनका कहना है कि अप्रैल के तीसरे हफ्ते के अंत तक रिजल्ट जारी हो सकता है। बता दें कि इस बार परीक्षा आयोजन में भी काफी सख्ती बरती गई। प्रदेश के 10वीं व 12वीं के करीब 17 लाख विद्यार्थियों की करीब एक करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य चल रहा है। मंडल ने उत्तरपुस्तिका जांचने में करीब 25 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई है। इसमें 12वीं की कापी जांचने का काम प्राथमिकता से किया जा रहा है, ताकि परिणाम घोषित होने के बाद उत्तीर्ण विद्यार्थी कालेजों में प्रवेश प्रक्रिया में भाग ले सकें। हालांकि, सभी जिलों के समन्वयक केंद्रों में शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं।-हमारे यहां मार्च अंत तक मुल्यांकन का कार्य पूर्ण हो जाएगा। ऐसे में शिक्षकों को आदेश के तहत निर्वाचन से मुक्ति की आवश्यकता ही नहीं रहेगी।-आनंद शर्मा,जिला शिक्षाधिकारी,उज्जैन-हमारे यहां चौथे चरण में मतदान होना है। मुल्यांकन का कार्य अधिकतम अप्रेल प्रथम सप्ताह तक चलेगा ऐसे में निर्वाचन कार्य से मुक्त रखने वाला मामला आडे नहीं आएगा।

-महेन्द्रसिंह कवचे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी,उज्जैन