पोरवाल महिला मण्डल ने 84 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन किया

मन्दसौर । श्री जांगड़ा पोरवाल समाज महिला मंडल ने पोरवाल छात्रावास पर 84 पार्थिव शिवलिंग बनाकर पूजन किया व भजन कीर्तन पर नृत्य किया।अध्यक्ष कुसुम सेठिया ने कहा की हमारे सनातन धर्म में श्रावण मास में अवंतिका नगरी (उज्जैन) में स्थित 84 महादेव के दर्शन-पूजन का विशेष महत्व है,लेकिन सभी के लिए वहां जाकर पूजन करना संभव नहीं है। अत: समाज की सभी महिलाओं को पूजन का पुण्य लाभ मिले इसी उद्देश्य से यह आयोजन रखा गया है। सचिव प्रमिला संघवी, कोषाध्यक्ष रेखा उदिया ने भी संबोधित किया। मीडिया प्रभारी प्रिया फरक्या ने बताया कि समाज की महिलाओं ने एकत्र होकर गंगा-यमुना आदि पवित्र नदियों के साथ वृंदावन की रज मिलाकर 84 शिवलिंग का निर्माण किया व सभी महिलाओं ने मंत्रोच्चार के साथ विधि -विधान से पूजा-अर्चना कर आरती कर भोग लगाया और प्रसाद वितरित किया । पूजन पश्चात पार्थिव शिवलिंग का तेलिया टैंक पर विसर्जन किया।
इस अवसर पर नपा सभापति शांति फरक्या, सुधा फरक्या, सुशीला मोदी, रानी रत्नावत, गायत्री मजावदिया, विद्या घाटिया, चंद्रकला फरक्या, अन्नू कामरिया, पल्लवी फरक्या, सरिता मांदलिया सहित बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं उपस्थित रही।