देर रात्रि तक स्टांग रूम में रखी ईवीएम मशीन, थ्री लेयर की सुरक्षा के बीच मशीनें जमा हुई

सुसनेर। लोकसभा चुनाव के लिए मंगलवार को हुवें मतदान के बाद देर रात्रि तक आगर के पोलिटैनिक कालेज में ईवीएम जमा करने का कार्य किया गया। थ्री लेयर की सुरक्षा के बीच ईवीएम को सुरक्षित स्टांग रूम में जमा किया गया। इस दौरान भाजपा उम्मीदवार रोडमल नागर की और से बनाए गए निर्वाचन अभिकर्ता मुकेश हरदेनिया एवं कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह की ओर से बनाए गए निवार्चन अभिकर्ता इरशाद मोहम्मद कुरैशी मौजूद रहे। इस दौरान मशीनों की गिनती कर सुरक्षित तरीके से स्टांग रूम रखा गया। अब ये ईवीएम 4 जून को बाहर आएगी। इस दौरान जिला कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह,जिला पंचायत सीईओं हरविंदर सिंह कौर,सहायक रिटनिंग अधिकारी मिलिंद ढोके आदि मौजूद रहे। देर रात्रि में जारी अन्तिम मतदान के प्रतिशत में विधानसभा सुसनेर में 75.54 प्रतिशत मतदान हुआ। विधानसभा सुसनेर में पुरूष मतदान 79.80 प्रतिशत एवं महिला मतदान 71.03 प्रतिशत रहा।