किसानों को किसी भी तरह से खाद की समस्या उत्पन्न ना हो- कलेक्टर

मन्दसौर ।  कलेक्टर दिलीप कुमार यादव की अध्यक्षता में साप्ताहिक अंतर विभागीय समीक्षा बैठक सुशासन भवन स्थित सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक के दौरान कलेक्टर ने कृषि विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि किसानों को खाद को लेकर कोई भी समस्या उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। अगर जिले में खाद की कमी हो तो तुरंत रेक मंगवाए। इसके साथ ही खाद की कमी होने पर तुरंत सूचना भी प्रदान करें। 15 अगस्त के दिन सभी कार्यालयों में झंडा फहराया जाए। सभी शासकीय भवनों में प्रकाश की व्यवस्था हो। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड धारक सभी लोगों का ईकेवाईसी शत प्रतिशत पूर्ण करें। इसके साथ ही झोलाछाप डॉक्टर पर लगातार कार्यवाही करें। बैठक के दौरान सीईओ जिला पंचायत कुमार सत्यम, अपर कलेक्टर विशाल चौहान भी मौजूद थे।