April 26, 2024

आलोट। पश्चिम मध्य रेलवे महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता आज सुबह विशेष ट्रेन से विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन पर पहुंचे । जहां उन्होंने रेलवे द्वारा स्वीकृत अमृत भारत स्टेशन के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। और संबंधित अधिकारियों से आवश्यक चर्चा कर निर्देश दिए प्लेटफार्म पर वेटिंग रूम रेलवे स्टेशन के बाहर सर्कुलेटिंग एरिया प्लेटफार्म क्षेत्र का भी निरीक्षण किया। संभावित विक्रमगढ़ आलोट अमृत भारतीय स्टेशन के नक्शे को भी देखा और समझा। 10:24 पर उनकी ट्रेन चोमेला के लिए रवाना हुई।
इस दौरान पश्चिम मध्य रेलवे सलाहकार बोर्ड सदस्य एवं रेल विकास मंच अध्यक्ष नंदन राज जैन सचिव नीलेश जाॅंगलवा , प्रेस क्लब अध्यक्ष सुनील चोपड़ा कोषाध्यक्ष कमल गुप्ता, पंकज सोनी ने महाप्रबंधक सुधीर गुप्ता एवं कोटा डीआरएम मनीष तिवारी का शाल और पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया और क्षेत्र की रेल समस्याओं के लिए ज्ञापन दिया ज्ञापन में हिसार कोटा ट्रेन को विक्रमगढ़ आलोट होते हुए उज्जैन महाकाल तक बढ़ाई जाए जिससे नागरिकों को रेल सुविधा अधिक मिले एवंश्याम प्रेमियों को खाटू श्याम पहुंचने में अधिक सुविधा मिल सके , नागदा कोटा ट्रेन को रतलाम तक बढ़ाने जयपुर पुरी एवं पुरी जयपुर ट्रेन का स्टॉपेज विक्रमगढ़ आलोट में करने गेट नंबर 21 पर अंडरब्रिज और और ओवरब्रिज बनाने सहित कई मांगों का उल्लेख है
इस दौरान पश्चिम रेल्वे के सीनियर डीओएम सुप्रकाश , सीनियर डीसीएम रोहित मालवीय सीनियर डीसीएम संजय यादव, डीआरएम कोटा मनीष तिवारी रेलवे अधिकारी ऋतुराज शर्मा एमसी मीणा आर आर मीणा राजेश पाठक स्टेशन प्रबंधक मौजूद थे।

रिपोर्ट निलेश जाॅंगलवा