April 26, 2024

दवा बाजार के दवा बाजार के अवैध निर्माण और आगजनी की घटना पर निगम ने लिया संज्ञान…

उज्जैन। शनिवार को नगर निगम की भवन अधिकारी विधु कौरव वह पूरी टीम ने दवा बाजार का निरीक्षण करा पूर्व में प्रथम तल के एफ ब्लॉक में हो रहे अवैध निर्माण पर संज्ञान लेते हुए कार्यवाही का आश्वासन व्यापारियों को दिया साथ ही दवा बाजार में शैली अनियमितताएं वाह पार्किंग को लेकर भी व्यापारी चिंतित दिखे साथ ही फायर सेफ्टी नॉर्म्स और फायर एनओसी के लिए भी दवा बाजार के बिल्डर शैलेंद्र यानी को नोटिस जारी करने का आश्वासन व कार्रवाई का भरोसा व्यापारी को दिलाया। ज्ञात हो कि फायर सेफ्टी के नाम पर सिर्फ दिखावे के लिए यहां पाइप लाइन बिछा रखी है। निगम द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान प्रमुख रूप से अपर आयुक्त आदित्य नागर भी मौजूद थे।


ज्ञात हो कि शैलेंद्र बियाणी ,महेंद्र बियाणी नामक बिल्डर और ठेकेदार ने यहां दवा बाजार के सभी फ्लोर पर एक तरह से कब्जा जमा रखा है जब दवा बाजार का निर्माण किया गया था तब इनकी कंस्ट्रक्शन कंपनी यहां कार्यरत थी, जब काम खत्म हो गया तो इन्हें भी यहां से कोई सरोकार नहीं रखना चाहिए बावजूद इसके पोर्च से लेकर बाकी खाली पड़ी जगह पर भी बियानी बंधुओं ने दुकान बना बनाकर बेचना शुरू कर दिया। किराएदार दवा व्यापारियों को डराया धमकाया भी जाता है ।वही जो दुकानें बिक चुकी है उनके संचालकों को भी दवा व्यवसाय में लाभ और हानि की बात कहते हुए भयभीत किया जाता है । बियाणी बंधु स्वयं को रसूखदार बताते है, दवा कारोबारी गौतम चंद धींग से लेकर शहर के जनप्रतिनिधियों से अपनी नजदीकी भी का हवाला देकर मनमानी पर उतारू हैं और पूरे दवा बाजार में नियमों को ताक पर रखकर निर्माण कार्य किए जा रहे हैं।