April 29, 2024

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) माकडोन में शुक्रवार सुबह मिले गौवंश अवशेष के बाद हिन्दूवादी संगठन और ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा था। पुलिस ने मौके पर पहुंच मामला शांत किया और गौवंश की हत्या करने वालों की तलाश में पंवासा थाना पुलिस के साथ मिलकर ताजपुर क्षेत्र में दबिश दी। कुछ लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया जाना बताया जा रहा है।ग्राम झलारा में सुनसान मार्ग पर गाय के कटे अवशेष और खून फैला होने की खबर से ग्रामीण एकत्रित हो गये थे। मामला हिन्दूवादी संगठनों तक पहुंचा तो वह भी मौके पर पहुंच गये। जानकारी लगने पर ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव, माकडोन थाना प्रभारी राजकुमार कोरी, एडीओपी भविष्य भास्कर, तराना एसडीएम राजेश बोरासी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गये थे। उन्होने मामले में जल्द दोषियों को गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत किया। गौवंश के अवशेष पोस्टमार्टम के लिये पशु चिकित्सालय भेजे गये। दोपहर बाद माकडोन थाना पुलिस की एक टीम गाय की हत्या करने वालों की तलाश में उज्जैन पहुंची और पंवासा थाना पुलिस के साथ ताजपुर में दबिश दी गई। बताया जा रहा है कि ऐसे कृत्य करने वाले ताजपुर क्षेत्र में सबसे अधिक होना सामने आ चुके है। पूर्व में भी गौवंश की हत्या करने वालों को ताजपुर से ही पकड़ा गया था। जिसके चलते संदेह के आधार पर कुछ लोगों को पुलिस ने हिरसत में लिया है।