April 29, 2024

धार ,झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले में शराब तस्कर एवं अवैध शराब बनाने वाले बेलगाम

ब्रह्मास्त्र धार।

जिले के टांडा थाना अंतर्गत ग्राम झड़ामली में ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग बीमार हो गए। ग्राम झड़ामली के एक ही परिवार के लोगों ने पेड़ से निकलने वाली ताड़ी पी। एक के बाद एक सभी की तबीयत खराब होना शुरू हो गई। सोमवार शाम एक की मौत हुई थी। अब तक कुल 3 लोगों की मौत हो गई। वही जानकारी मिलने के बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। धार जिला अस्पताल में 4 लोगों का उपचार चल रहा है, जबकि 9 लोगों का उपचार अलीराजपुर में जारी है। ताड़ी पीने से 3 लोगों की मौत हुई है। धार एसपी मनोज कुमार सिंह का कहना है कि ताड़ी अत्यधिक मात्रा में पीने के कारण तीनों की मौत हुई है। वहीं कीटनाशक का पाउच भी मिला है। पुलिस को अंदेशा है कि किसी ने ताड़ी में कीटनाशक मिला दिया, जिसके चलते भी मौत की सम्भावना व्यक्त की जा रही है। हालांकि यह जांच का विषय है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धार झाबुआ अलीराजपुर जिले में शराब तस्करी जोर-शोर से जारी है। अवैध शराब बनाने वालों पर इंदौर संभागीय उड़नदस्ता द्वारा कार्रवाई नहीं की जाती है, जिससे अवैध शराब बेचने वाले एवं अवैध शराब बनाने वालों के हौसले बुलंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धार जिले की डिस्टलरी से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में बिना परमिट के शराब से भरे हुए दर्जनों ट्रक निकल रहे हैं, जो कि धार, झाबुआ एवं अलीराजपुर जिलों में अवैध शराब के अड्डों एवं तस्करों को शराब पहुंचा रहे हैं।