खंडवा पुलिस की हिरासत में उज्जैन की युवती

उज्जैन। दो दिनों से लापता खंडवा के हरसूद में रहने वाले व्यापारी की लाश नदी से मिलने के बाद खंडवा पुलिस ने उज्जैन की महिला को हिरासत में लिया है। रविवार-सोमवार रात आई चार सदस्यीय टीम महिला और उसकी बहन को साथ लेकर गई है।
खंडवा के हरसूद थाना क्षेत्र स्थित छनेरा में रहने वाला व्यापारी विनित अग्रवाल 11 नवंबर को लापता हो गया था। दूसरे दिन उसकी कार चारखेड़ा ओवर ब्रिज के नीचे नदी किनारे खड़ी मिली थी। पुलिस ने नदी में छलांग लगाने की आशंका में सर्चिंग शुरू की। 24 घंटे बाद भी सुराग नहीं लग पाया। इस बीच पुलिस को कार से व्यापारी का मोबाइल मिला। जिसमें एक महिला की वाट्सएप चैट के साथ वीडियो कॉल की जानकारी सामने आई। जांच के दौरान सामने आया कि उक्त महिला उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र के विराट नगर की रहने वाली है। चार सदस्यीय टीम रविवार रात उज्जैन पहुंची और चिमनगंज पुलिस की मदद से युवती का पता लगाकर देर रात तक पूछताछ की गई। जिसे सोमवार ुसुबह अपने साथ खंडवा ले गई। युवती का नाम गुड़िया है, परिजनों ने उसे अकेले पुलिस के साथ भेजने से इंकार कर रहे थे जिसके चलते पुलिस उसकी बहन नरगिस को भी ले गई। सोमवार को व्यापारी विनित का शव फूलकर पानी के ऊपर आ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शराब पीने और डूबने से मौत होना सामने आया है।