अयोध्या के रामलला की अनुकृति शुजालपुर की धरा पर

शुजालपुर। राम जन्म भूमि अयोध्या में बिराजे रामलला की अनुकृति शुजालपुर की धरा पर भी हो रही है, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तहत तीन दिवसीय आयोजन शहर में किया जाएगा, जिसका शुभारंभ बुधवार से होगा। आयोजन समिति के प्रफुल्लित सर्राफ, नीरज जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर यह आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें मालव माटी के प्रख्यात मानस मर्मज्ञ श्याम मनावत के मुखारबिंद से रामकथा होगी। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव तहत रामकथा का वाचन 9 व 10 मई को शाम 4 बजे होगा। इसी प्रकार रामलला की शोभायात्रा 9 मई को प्रात: 9 बजे श्रीराम मंदिर मंडी से निकाली जाएगी, जो कि लोहिया मार्ग, एमजी रोड, फ ोरलेन मार्ग होते हुए आयोजन स्थल आनंद विहार कॉलोनी नई तहसील के सामने अकोदिया नाके पर पहुंचेगी। साथ ही प्राण प्रतिष्ठा 10 मई शुक्रवार को प्रात: 11.30 बजे होगी एवं शाम 5 बजे से आनंद विहार कॉलोनी में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव आचार्य जितेन्द्र चौबे के मार्गदर्शन में किया जाएगा। क्षेत्र के नागरिकों से तीन दिवसीय इस आयोजन में भाग लेकर पूण्य लाभ लेने की अपील की गई।