बीएलने पीले चावल व मतदाता पर्ची देकर मतदान करने का दिया घर-घर निमंत्रण

रुनिजा। लोक सभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बड़नगर के द्वारा प्रतिदिन कार्य कर्म आयोजित किये जा रहे हैं।तथा मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिसमें अभी तक रेलिया निकाली गई , , रंगोली प्रतियोगिता, शपथ समारोह, आदि आयोजन किये गए। इसी के अंतर्गत 7 मई को परियोजना अधिकारी ए.के.सिह परिहार निर्देशन में तहसील की समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों पर 13 मई को होने वाले मतदान के लिए मतदाताओं को पीले चावल देकर निमंत्रण देने का अभियान चलाया गया ।उक्त अभियान के अंतर्गत रुनिजा सेक्टर के रुनीजा, माधवपुरा , गजनी खेड़ी , पंचायत के अंतर्गत संचालित समस्त आंगनवाडी केंद्रों पर पर्यवेक्षक श्री मति दीप माला चावला के मार्गदर्शन में आंगनवाडी कार्यकर्ता अलका पुरोहित , सुधा सोलंकी , रेखा भदौरिया , संजू नागर , संगीता मिश्रा , लीला राणा , तथा बी ए लो राजेन्द्र भाबोर , रेखा परमार , तृप्ति सोलंकी , जाहिद खान , विकास अजमेरा , इरफान द्वारा तीनो पंचायतो सयुक्त रूप से घर-घर जाकर मतदाताओं को 13 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव में मतदान करने के लिए पीले चावल मतदाता पर्ची देकर निमंत्रण दिया गया ।