April 24, 2024

उज्जैन। शराब पीकर उत्पात करने वाले 2 युवकों को हिरासत में लेने के बाद सोमवार को पुलिस मामले की तस्दीक कराने ढांचा भवन लेकर पहुंची। जहां से न्यायालय में पेश किया गया। दोनों को जमानत पर रिहा किया गया है। युवकों का एक साथी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है।
रविवार रात वार्ड क्रमांक 17 ढांचा भवन में क्षेत्रीय पार्षद के मकान के सामने शराब के नशे में तीन युवकों ने जमकर उत्पात किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने घरों के बाहर खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पार्षद राखी कड़ेल और उनके पिता मांगीलाल कड़ेल ने विरोध किया तो बदमाशों ने धमकी देते हुए अपशब्द कहे। पार्षद ने मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच रात में ही रोहित ततैया और भानु ठाकुर को हिरासत में ले लिया। दोनों का साथी शुभम भाग निकला था। पुलिस ने राखी कड़ेल की शिकायत पर तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया। सोमवार दोपहर घटना की तस्दीक के लिये दोनों को क्षेत्र में लेकर पहुंची। जहां से उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। दोनों को जमानत पर रिहा किया गया है।