April 27, 2024

सीएम ने मंत्रियों को डिनर पर बुलाकर की चर्चा

भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अगली पारी खेलने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं। राजनीतिक गलियारे में माना जा रहा है कि वह अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों को भी साधने में लगे हुए हैं, जो पार्टी फोरम पर उनका सपोर्ट कर सकें। यदि सपोर्ट न हो तो विरोध भी न करें। मंगलवार को भाजपा ऑफिस में कोर ग्रुप की बैठक में केन्द्रीय मंत्रियों सहित भाजपा के सत्ता और संगठन से जुडे़ मुख्य नेता शामिल हुए थे। बुधवार को कैबिनेट की मीटिंग के बाद रात करीब आठ बजे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में मंत्रियों को डिनर पर बुलाया। जो भोपाल में थे वे पहुंचे भी। डिनर के बाद सीएम ने करीब डेढ़ घंटे तक मंत्रियों से चर्चा की।

शिवराज के नेतृत्व में लड़ेंगे अगला चुनाव

मुख्यमंत्री निवास में आयोजित बैठक में शामिल होने पहुंचे पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री सुरेश धाकड से जब पूछा गया कि जिन मंत्रियों की परफारमेंस अच्छी नहीं हैं उनकी छुट्‌टी हो सकती है तो उन्होंने जवाब दिया – किसने कह दिया! मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हैं, रहेंगे और उनके मार्गदर्शन में हम 2023 का चुनाव लड़ेंगे। बैठक के एजेंडे के बारे में पूछा तो धाकड ने कहा- कि हमारा परिवार है हम लोग हर हफ्ते साथ में बैठते हैं।