April 27, 2024

सीएम ने बच्चों से पूछा- कौन-कौन मुख्यमंत्री बनना चाहता है?:मंच पर बैठे मंत्री परमार और सिलावट ने ऊंचे कर दिए हाथ

इंदौर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर शिवराज मंत्रिमंडल के ही दो मंत्रियों की निगाहें लगी हुई हैं। वह मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सवाल पर खुद उनके समक्ष ही दो मंत्री इंदर सिंह परमार और तुलसीराम सिलावट ने अपनी मंशा जताई है। दरअसल हुआ यूं कि शनिवार को इंदौर के अहिल्याश्रम स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर के 5 सहित प्रदेश के 69 सीएम राइज स्कूलों के नए भवनों का वर्चुअल भूमि पूजन किया। शिवराज ने अपने जुदा अंदाज में बच्चों से जाना कि वे क्या बनना चाहते हैं। उन्होंने बच्चों से यह भी पूछा कि कौन-कौन है जो मुख्यमंत्री बनना चाहता है। जवाब में बच्चों ने फटाफट हाथ ऊपर कर दिए। इस दौरान ऐसा जोशीला माहौल बना कि स्कूली शिक्षा मंत्री इंदरसिंह परमार भी खुद को नहीं रोक सके और ‌उन्होंने भी अपने हाथ उठा लिए। उन्हें देख मंत्री तुलसी सिलावट ने भी अपना एक हाथ उठा लिया। कार्यक्रम के अलावा राजनीतिक हलकों में भी इस दृश्य की काफी चर्चा रही।

जब शिवराज ने पूछा कि अच्छा बताओ मुख्यमंत्री कौन-कौन बनना चाहता है, तो भी कई बच्चों ने हाथ उठाए। यह देख मंच पर बैठे स्कूली शिक्षा मंदिर इंदरसिंह परमार ने भी अपने दोनों हाथ उठा दिए। वहीं इसी दौरान जमकर हंस रहे मंत्री तुलसी सिलावट ने भी अपना हाथ उठाया तो मंत्री परमार ने उनके हाथ को और ऊंचा कर दिया। ये देख मंच पर बैठे सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित मंचासीन सभी नेता हंस दिए। गौरतलब है कि कांग्रेस से ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में आए तुलसी सिलावट की शिवराज सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका रही। उस वक्त उपमुख्यमंत्री के लिए सिलावट का नाम भी चर्चा में रहा था।