April 26, 2024

शुजालपुर। वर्ष का अंतिम सूर्य ग्रहण मंगलवार को रहा, इसके चलते जहां देवालयों में सूतक काल का पालन किया गया वही नागरिकों ने भी मान्यताओं के अनुसार ग्रहण अवधि के दौरान जाप और अन्य नियमों का पालन किया। क्षेत्र में सूर्य ग्रहण का प्रभाव लगभग 4.43 मीनिट बजे से देखा गया और सूर्य अस्त तक लगभग 5.37 बजे तक ग्रहण का प्रभाव रहा। इस ग्रहण के चलते लगभग 30 से 35 प्रतिशत सूर्य का हिस्सा छिपा हुआ नजर आया। नगर में कुछ स्थानों पर छात्रों व युवाओं ने इस खंगोलीय घटना को देखा। इस ग्रहण के चलते क्षेत्र में दोपहर में देवालयों के पट बंद कर दिए गए और भगवान का स्पर्श वर्जित कर दिया गया। शाम को ग्रहण के मोक्ष उपरांत मंदिर का शुद्घिकरण कर भगवान के परिधान आदि परिवर्तित करने उपरांत संध्या आरती की गई। कई नागरिकों ने परम्पराओं का पालन करते हुए ग्रहण अवधि के दौरान अन्न व जल का ग्रहण भी नहीं किया और ग्रहण मोक्ष उपरांत स्नान आदि कर खाद पदार्थो का शुद्घिकरण किया गया।