April 27, 2024

उज्जैन। केन्द्रीय जेल अधीक्षक और आरक्षक के बीच मौजे में भरी तम्बाकू की पुड़िया के मामले में कार्रवाई को लेकर कहासुनी का आडियो शनिवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आरक्षक जेल अधीक्षक पर ही शासकीय रजिस्ट्रर फाड़ने का आरोप लगा रहा है। जेल अधीक्षक ने शुक्रवार रात आरक्षक को निलंबित कर दिया था। विदित हो कि जेल अधीक्षक शुक्रवार रात परिजनों के साथ भम्रण पर निकली थी और जेल की गतिविधियां देखने पहुंच गई थी। उस दौरान आरक्षक सनी गेहलोत को निलंबित कर दिया गया था। जेल अधीक्षक उषाराजे ने बताया था कि आरक्षक 2 मौजे में तम्बाकू की पुड़िया भरकर जेल में दीवार के रास्ते बंदियों तक पहुंचाने का काम कर रहा था। पूर्व में भी उसे हिदायत दी गई थी। 24 घंटे बाद शनिवार रात सोशल मीडिया पर एक आडियो वायरल हुआ, जिसमें आरक्षक और जेल अधीक्षक के बीच बहस सुनाई दे रही है। आडियो में आरक्षक जेल अधीक्षक पर ही शासकीय रजिस्ट्रर फाड़ने और उसके पास से कुछ नहीं मिलने की बात कह रहा है। उसके द्वारा जेल अधीक्षक को तानाशाह भी बताया जा रहा है। वही रजिस्ट्रर बारिश में गिला होने की बात भी कह रहा है। आडियो में वह यह बात भी कह रहा है कि उसने जेल के अंदर मादक पदार्थ पकड़ा था। उसके बाद ही जेल अधीक्षक ने उसकी ड्यूटी बाहर क्षेत्र में लगाई थी। वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से कर रहा है। आरक्षक खुद का रिकार्ड चेक करने की बात जेल अधीक्षक से कह रहा है और बता रहा है कि गलती मिली तो खुद वर्दी उतार देगा। आडियो करीब 6 मिनिट का है, जिसमें दोनों के बीच काफी तीखी बहस हो रही है। आरक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों से भी जेल अधीक्षक की शिकायत करने की बात कहीं है।