मिस्ट्री गर्ल को डेट कर रहे हैं कार्तिक आर्यन, सेम लोकेशन से दोनों की फोटो वायरल, 17 साल छोटी लड़की से जुड़ा एक्टर का नाम

कार्तिक आर्यन इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं। वहां से एक्टर सोशल मीडिया पर छुट्टियों की फोटो शेयर कर रहे हैं। कार्तिक ने बीच की एक फोटो शेयर की, जिसके बाद से उनकी पर्सनल लाइफ सुर्खियों में आ गई है।
दरअसल, कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वो बीच पर आराम कर रहे थे। हालांकि, उस फोटो में सिर्फ कार्तिक का पैर, बीच बेड्स और सामने समुद्र नजर आ रहा था।

ये सेम बैकग्राउंड ग्रीस की रहने वाली करीना कुबिलियूट नाम की एक लड़की की सोशल मीडिया पर दिखी। रेडिट यूजर ने तुरंत दोनों की फोटो में समानताएं ढूंढ ली। दोनों की फोटो में लोकेशन के अलावा एक जैसे बीच बेड और मैचिंग तौलिया एक जैसा था।
दिलचस्प बात ये है कि कार्तिक और करीना दोनों एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर फॉलो भी करते थे। लेकिन डेटिंग की खबरें सामने आने के बाद दोनों ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। वहीं, करीना की बात करें तो वो ग्रीस की रहने वाली हैं और अभी महज 18 साल की हैं। फिलहाल वो ब्रिटेन में रहकर पढ़ाई करती हैं। वो वहां के कार्लिसले कॉलेज में पढ़ाई कर रही हैं। इसके अलावा वो एक चीयरलीडर भी हैं।

एक्टर की वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में अनन्या पांडे के साथ उनकी फिल्म तू मेरी मै तेरा, मैं तेरा तू मेरी रिलीज हुई थी। ये फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी। फिल्म ने इंडियन बॉक्स आॅफिस पर अब तक 32 करोड़ का बिजनेस किया है। कार्तिक की लव लाइफ की बात करें तो करीना से पहले उनका नाम को एक्टर श्रीलीला के साथ जोड़ा जा चुका है। इसके अलावा कार्तिक का नाम सारा अली खान के साथ भी जुड़ चुका है।

Share:

संबंधित समाचार