महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। इस दौरान सिर्फ वीवीआईपी श्रद्धालुओं को ही प्रोटोकाल मिलेगा।

उज्जैन / महाकालेश्वर मंदिर समिति ने 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक प्रोटोकॉल दर्शन व्यवस्था बंद कर दी है। इस दौरान सिर्फ वीवीआईपी श्रद्धालुओं को ही प्रोटोकाल मिलेगा।

जनप्रतिनिधि, ज्यूडिशियली, अधिकारी, पत्रकार, साधु संत, शंकराचार्य, महामंडलेश्वर को मिलने वाली प्रोटोकॉल व्यवस्था को 5 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए सामान्य या सशुल्क 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन की व्यवस्था यथावत रहेगी।

मंदिर समिति ने एक हफ्ते पहले भी मंदिर की व्यवस्थाओं को बदला था। जिसमें भस्म आरती की अनुमति सिर्फ ऑफलाइन कर दी गई थी। 25 दिसंबर से 27 दिसंबर तक बीते तीन दिनों में 5.50 लाख श्रद्धालु महाकाल मंदिर पहुंचे थे।

नववर्ष पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक देशभर से करीब 12 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के महाकाल मंदिर में पहुंचने की संभावना है।

इधर, श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए उज्जैन पुलिस व प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गया है। मंदिर के पर अपनी गाड़ी पार्क कर जाम लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई वाहनों की हवा निकल दी। तो कुछ गाड़ियों पर चालानी कार्रवाई हुई।

शीघ्र दर्शन करने वालों में अफरा तफरी

शनिवार को महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब दिखाई दिया। सबसे ज्यादा अफरा-तफरी 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन करने वालों की रही। जहां पर कई लोग भीड़ में दब गए। भारी भीड़ की सूचना पर महाकाल मंदिर के सहायक प्रशासक आशीष फलवाड़िया ने स्थिति को संभाला। दरअसल वीक एंड होने और नव वर्ष को लेकर महाकाल मंदिर में लगातार भीड़ बढ़ रही है। इसको लेकर मंदिर समिति ने 25 दिसम्बर से पांच जनवरी तक के लिए महाकाल मंदिर में व्यवस्था में कई बदलाव किए है। श्रद्धालुओं को दर्शन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। इसके लिए पुलिस सड़क पर उतर कर रास्ते से जाम हटवा रही है।

कई रास्ते जाम, पुलिस ने गाड़ियों की हवा निकाली

पुलिस तीन दिन से कोट मोहल्ला और महाकाल घाटी से गेट नंबर चार तक रास्ते से जाम हटाने में लगी है। इस दौरान मार्ग में लगने वाले अस्थायी अतिक्रमण और दुकानों को हटाया जा रहा है। बीच में खड़ी गाड़ियों की हवा निकाली जा रही है।

मंदिर के पास वाहनों की पार्किंग भी लगातार फुल चल रही है। उज्जैन पुलिस के सीएसपी राहुल देशमुख ने बताया कि उज्जैन में आने वाले वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। कोट मोहला से लेकर अपना स्वीट का जो एरिया है उसे क्लियर करवा रहे है, वर्तमान में प्रतिदिन 6 से 8 हजार वाहन शहर में प्रवेश कर रहे हैं, जबकि विशेष तिथियों पर यह संख्या 10 हजार से अधिक तक पहुंच रही है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment