सांसद खेल कुश्ती प्रतियोगिता में तलवी लोहार ने गोल्ड मेडल ता

खाचरोद। सांसद खेल महोत्सव में कुश्ती प्रतियोगिता क्षीर सागर स्टेडियम उज्जैन में संपन्न हुई जिसमें पवन पुत्र व्यायामशाला के उस्ताद डॉ श्याम सिंह चंद्रावत द्वारा प्रशिक्षित बालिका पहलवान 30 किलो वजन वर्ग में तलवी लोहार ने अपने प्रतिद्वंदी को हराते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल ता तथा खाचरोद नगर को गौरवान्वित किया तथा 58 किलो वजन वर्ग में पायल राठौड़ पहलवान तथा 35 किलो वजन वर्ग में शिवानी बैरागी ने सिल्वर मेडल ता एवं किरण राठौड़ आरोही राठौड़ और आर्या बूंदीवाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । बालिका पहलवानों की इस उपलब्धि पर पवन पुत्र व्यायामशाला के अध्यक्ष राकेश राठौड़ सचिव प्रकाश राठौड़ विनोद मालवीय, ओमवीर सिंह भदौरिया प्राचार्य अरुण बाफना सी.एम.राइस के प्राचार्य झुजार सिंह राठौड़ तथा खेल शिक्षक धन्नालाल चौधरी ने बालिका पहलवानों को बधाई देकर शुभकामनाएं दी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment