मोदी ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल का इनॉगरेशन किया:भाजपा के 3 ब्राह्मण नेताओं की मूर्ति लगी

लखनऊ ।पीएम मोदी ने लखनऊ में राष्ट्र प्रेरणा स्थल का इनॉगरेशन कर दिया है। उन्होंने जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्तियों का उद्घाटन कर पुष्पांजलि अर्पित की। हाथ जोड़कर प्रणाम भी किया। सीएम योगी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी पीएम के साथ हैं।थोड़ी देर बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने पीएम का स्वागत किया। प्रेरणा स्थल श्यामा प्रसाद मुखर्जी, दीनदयाल उपाध्याय और अटल जी को समर्पित है। तीनों नेताओं की 65-65 फीट ऊंची मूर्तियां लगाई गई हैं। बीच में दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा है, जबकि दोनों ओर अटल जी और श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमाएं हैं। मूर्तियों का वजन 42-42 टन है।राष्ट्र प्रेरणा स्थल 65 एकड़ क्षेत्र में 230 करोड़ रुपए की लागत से बना है। इसका निर्माण 2022 में शुरू हुआ था और तीन साल में तैयार हुआ। कार्यक्रम में 25 जिलों से दो लाख लोगों को बुलाया गया है, जिसके लिए 3,500 से अधिक बसें लगाई गई हैं।सुरक्षा की सख्त व्यवस्था है। 18 IPS, 10 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी, NSG, ATS और बम स्क्वायड की टीमें तैनात हैं। ड्रोन से निगरानी की जा रही है। तीनों ब्राह्मण नेताओं की प्रतिमाएं स्थापित कर भाजपा यूपी में ब्राह्मण वोटबैंक को साधने की कोशिश में है। यूपी में ब्राह्मणों की आबादी करीब 10% यानी 2.5 करोड़ है। 90 विधानसभा और 18 लोकसभा सीटों पर इनका प्रभाव माना जाता है।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment