इन्फ्लूएंसर को पूछताछ के लिए थाने बुलाएगी पुलिस

वर्दी पहनने पर नकली गोविंदा मांग चुके हैं माफी, हेड कांस्टेबल से लिखवाया आवेदन

ब्रह्मास्त्र इंदौर

इंदौर के हीरानगर में सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वायरल वीडियो में वह एक पुलिसकर्मी गोरख खेम के साथ बदसलूकी करते हुए दिखा था। भीड़ इकट्ठा कर वह जबदस्ती माफी मंगवाने की बात करते नजर आया था। इस मामले की जानकारी वरिष्ठ अफसरों तक पहुंची तो उन्होंने मामले में संज्ञान लिया है। सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर के खिलाफ हेड कांस्टेबल ने भी लिखित में शिकायत दी है। इसे लेकर अफसर कार्रवाई का मन बना चुके हैं।

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के मुताबिक इन्फ्लूएंसर सोनू उर्फ पंकज वर्मा को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। जिसमें वह हीरानगर के एक हेड कांस्टेबल के साथ बदसलूकी करते नजर आ रहा है। इस मामले को संज्ञान में लिया गया है। वहीं वरिष्ठ अफसरों के आदेश के बाद मामले में सोनू पर कार्रवाई की जा रही है।
डायल 112 के पाइंट पर पहुंचा था पुलिसकर्मी- इस मामले में टीआई सुशील पटेल ने गोरख को बुलाकर पूछताछ की। उसने बताया कि रात में वह ड्यूटी पर था। उसे डॉयल 112 से पाइंट मिला था। जिसमें सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचा था। यहां भीड़ में मौजूद सोनू की उससे धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद वह खुद को सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर बताते हुए विवाद करने लगा। उसने मौके पर वीडियो बनाया और माफी मांगने की बात करते रहा। वह यहां पर कार्रवाई को बीच में रोक रहा था। अफसरों के कहने पर गौरख खेम से एक लिखित आवेदन लेकर कार्रवाई की बात कही गई।
इस तरह के व्यवहार चिंताजनक हैं: डीसीपी- एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने इस तरह के इन्फ्लूएंसर के व्यवहार को चिंताजनक माना है। उन्होंने बताया कि किसी को पुलिस की कार्रवाई को रोकने का इस तरह का अधिकार नहीं है। इंदौर कमिश्नरी में पुलिस पर किसी तरह का दबाव बर्दाश्त नही किया जाएगा।
नकली गोविंदा मांग चुका है माफी- कुछ दिन पहले नकली गोविंदा का वीडियो पुलिस वर्दी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी पहनकर उसने एक वीडियो बनाया था। जब मामले की जानकारी इंदौर पुलिस के अफसरों को लगी थी तो एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया से आफिस आकर सार्वजनिक रूप से उसने माफी मांगी थी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment