ब्यावरा। राजगढ़ जिले के ब्यावरा शहर में नवीन तहसील कार्यालय परिसर स्थित आजीविका मिशन भवन में पात्रताधारी दिव्यांगजनों एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को नि:शुल्क सहायक उपकरण प्रदान करने हेतु जनहित में एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में ब्यावरा जनपद अंतर्गत समस्त ग्रामीण क्षेत्र एवं ग्राम पंचायतो के अलावा ब्यावरा नगर पालिका और नगर परिषद सुठालिया के शहरी क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के दिव्यांगजन हितग्राहियो एवं 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक को कान की मशीन, बैटरी ट्राइसाइकिल, ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, छड़ी, हेल्पर, हाथ-पैर दर्द के पट्टे, अन्य सहायक उपकरण परीक्षण उपरांत प्रदान किए जाएंगे।
दिव्यांगजनों को उपकरण नि:शुल्क प्रदान करने हेतु शिविर आयोजित किया गया
