अटलजी की जन्म शताब्दी एवं वीर बाल दिवस पर कार्यक्रम होंगे

गुना। प्रदेश की डॉ मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के सेवा और विकास के दो वर्ष प्रदेश के हर नागरिक के विकास और प्रगति का नया आयाम है और सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से प्रदेश के हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे हैं। ये बात सम्मेलन के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सिकरवार ने बमौरी में आयोजित विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में उपस्थित कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कही। शासन की हर योजनाओं की जानकारी अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुंचे व लाभ मिले। इसकी जिम्मेदारी हमे उठानी होगी। हमे आम लोगो को पार्टी से जोड़कर संगठन को मजबूत बनाना है।
बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला जिला महामंत्री संतोष धाकड़ ने कहा कि 25 दिसंबर को भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को पूरे देश में सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है। अटलजी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भाजपा द्वारा विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जा रही है। अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अंतर्गत पखवाड़ा सप्ताह मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति में गुना जिले के प्रत्येक मंडलों में महापुरूषों की प्रतिमा की साफ सफाई कर दीप प्रज्जवलन किया जाएगा। जिला मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव ने बताया कि सम्मेलन में लोकसभा के शीतकालीन सत्र में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा चुनाव सुधार पर दिए गए ओजस्वी भाषण का प्रसारण भी कार्यकतार्ओं ने देखा। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विपिन खुजनेरी, सांसद प्रतिनिधि सुमेर सिंह गढ़ा, कल सिंह पटेलिया, जिला उपाध्यक्ष गिरिराज भार्गव, जिला मीडिया प्रभारी अंकुर श्रीवास्तव, जिला मंत्री वीर बहादुर यादव, जनपद पंचायत अध्यक्ष सुश्री गायत्री भील, जिला पंचायत सदस्य दामोदर भार्गव, मंडल अध्यक्ष राजू धाकड़, बलराम यादव, अर्जुन परमार, दीपक मीना, शुभम् रघुवंशी, मोहन बारेला आदि मंचासीन थे। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष सुशील दहिफले द्वारा एवं आभार रवि गुर्जर द्वारा व्यक्त किया गया। फोटो 02

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment