मासूम की जघन्य हत्या करने वाले आरोपी को भेजा जेल,मारा चाकू

उज्जैन। खाचरौद में 13 दिसंबर को पडोसी ने हैवानियत में नाकाम होने पर 9 साल की बालिका को बुरी तरह मोगरी से पीटकर लहूलुहान कर दिया था। बालिका की 24 घंटे चले उपचार के बाद मौत हो गई थी। पुलिस ने पहले डॉक्टरी रिपोर्ट पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, जिसे बालिका की मौत के बाद हत्या में बदला गया था। हत्या पड़ोस में रहने वाले रियाज पिता शब्बीर खां ने की थी। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया था। इस दौरान सामने आया था कि बालिका को देख उसकी नियत खराब हो गई थी। बालिका के शोर मचाने पर उसने मोगरी से पीटा था और छत से गिरना बताकर अस्पताल में भर्ती करने भी लेकर गया था। थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि रिमांड खत्म होने पर गुरूवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। मामले में जल्द विवेचना पूरी कर 30 दिनों में अभियोग पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने का प्रयास किया जायेगा, ताकि फास्ट ट्रेक कोर्ट में आरोपी की सजा का फैसला जल्द हो सके।
ग्राम बोरदा गुर्जर में खेत के पाइप निकालने की बात पर गुर्जर समाज के 2 पक्षों में विवाद हो गया। एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया गया। दूसरे पक्ष ने लात-घूसों से मारपीट की जान से मारने की धमकी दी। तराना थाना पुलिस ने बताया कि विवाद नदी के रास्ते पर देवकरण पिता आत्मराम गुर्जर 20 साल और ज्ञानसिंह पिता मांगीलाल गुर्जर 34 साल के बीच हुआ। दोनों ने एक दूसरे पर खेत के पाइप निकालने का आरोप लगाया और विवाद करने लगे। दोनों के परिवार भी आमने-सामने हो गये। ज्ञानसिंह की ओर से देवकरण को चाकू मारा गया, जो उसके गाल पर लगा। दोनों पक्षों के खिलाफ क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment