खटीक समाज द्वारा सांसद अनिल फिरोजिया का किया भव्य स्वागत

बड़नगर। उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के सांसद अनिल फिरोजिया के खटीक समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनित होने पर बड़नगर खटीक समाज, कल्याण संघ एवं मालवा खटीक सेना के संयुक्त तत्वाधान में उज्जैन निजी निवास स्थान पर पहुंचकर आतिशबाजी, पुष्पमाला, साफा, शाल एवं श्रीफल तथा मिठाई खिलाकर कर भव्य स्वागत कर बधाई दी गई। इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ पीरुलाल खींची, अध्यक्ष पूनमचंद कायस्थ, सचिव प्रेम कुमार खींची, कोषाध्यक्ष चंद्रलाल भारती, मांगीलाल चंदेल, बंशीलाल खोईवाल, नारायण बागड़ी, फकीरचंद सोलंकी, श्यामलाल चंदेल, सुंदरलाल चावला, योगेश भारती, सतनारायण सोलंकी, सुनील चंदेल, बाबूलाल नागोरा आदि उपस्थित थे। समाज के अध्यक्ष पूनमचंद कायस्थ द्वारा समाज की धर्मशाला निर्माण हेतु अपना मांग पत्र संयुक्त रूप से सोपा। जिसे सांसद फिरोजिया ने जल्द से जल्द करने का आश्वासन दिया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment