दिल्ली- एक्यूआई अधिकतम 500 के लेवल पर, 228 उड़ानें कैंसिल

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की परत छाई रही। एयर क्वॉलिटी इंडेक्स गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के 40 में से 27 निगरानी केंद्रों पर हवा सीवियर कैटेगरी में दर्ज की गई। वजीरपुर में एक्यूआई 500 तक पहुंच गया, जो अधिकतम सीमा है। सीपीसीबी के मुताबिक 500 से ऊपर एक्यूआई दर्ज नहीं किया जाता। घनी धुंध के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट आॅपरेशन प्रभावित रहा। सोमवार को दिल्ली एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस ने 228 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं और 5 को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। 250 देरी से चलीं। भारत आए अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी खराब मौसम के चलते पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं मिल सके।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment