एलिवेटेड ब्रिज की मंजूरी पर सियासी घमासान:सज्जन सिंह वर्मा का बीजेपी पर तीखा हमला, कहा-मूर्खों की जमात को अब समझ में आया

इंदौर।इंदौर में एलिवेटेड ब्रिज को साढ़े छह साल बाद बीजेपी सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने पर सियासत गरमा गई है। पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और कांग्रेस नेता सज्जन सिंह वर्मा ने इस फैसले को लेकर विवादित बयान दिया है। वर्मा ने दिल्ली में मध्यप्रदेश भवन के सामने खड़े होकर एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने एलिवेटेड ब्रिज परियोजना को पहले लटकाने और अब वर्षों बाद मंजूरी देने पर सवाल उठाए।

सज्जन वर्मा ने कहा कि “मूर्खों की जमात को अब छह साल बाद समझ में आया है।” उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने इस प्रोजेक्ट को केवल इसलिए कैंसिल कर दिया था क्योंकि इसका श्रेय कांग्रेस सरकार को जाता। अब साढ़े छह साल बाद उसी योजना को फिर से मंजूरी दे दी गई है।राशि तक आवंटित कर दी गई थी–वर्मा ने दावा किया कि एलिवेटेड ब्रिज की योजना उन्होंने अपने कार्यकाल में तैयार करवाई थी, टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई थी और इसके लिए राशि भी आवंटित कर दी गई थी, लेकिन कांग्रेस को श्रेय न मिले, इस कारण इस महत्वाकांक्षी परियोजना को लटका दिया गया।बीआरटीएस को लेकर भी उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। वर्मा ने कहा कि बीजेपी ने हजारों करोड़ रुपए बीआरटीएस में भ्रष्टाचार के जरिए खर्च किए और अब उसे तोड़ने में भी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आखिरकार सरकार को कांग्रेस की बनाई योजना पर ही लौटना पड़ा।

… बीआरटीएस तोड़ने की जरूरत नहीं पड़ती–पूर्व मंत्री ने तर्क दिया कि यदि छह साल पहले ही सही फैसला लिया जाता तो आज बीआरटीएस को तोड़ने की जरूरत ही नहीं पड़ती। नीचे बीआरटीएस चलता रहता और ऊपर से एलिवेटेड ब्रिज के जरिए अन्य ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता।बयान के अंत में सज्जन वर्मा ने इंदौर की जनता से सवाल करते हुए कहा कि अब लोगों को तय करना है कि वे “इस जमात से इंदौर को कब मुक्ति दिलाएंगे।” गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री ने इंदौर में समीक्षा बैठक के दौरान एलिवेटेड ब्रिज परियोजना को मंजूरी दी थी, जिसके बाद यह सियासी बयानबाजी शुरू हुई है।

महापौर बोले- सज्जन का भाव हमेशा दुर्जनता का रहता है—

सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सब जानते हैं कि सज्जन सिंह वर्मा का भाव हमेशा से ही दुर्जनता का रहता है। नितिन गडकरी ने इंदौर के लिए एलिवेटेड कॉरिडोर सेंग्शन किया था, उस समय उन्होंने यह चिंता नहीं की कि कांग्रेस की सरकार एमपी में थी। मैं यह सवाल खड़ा करना चाहता हूं कि उन्होंने जो कॉरिडोर कांग्रेस को दिया था उसकी उन्होंने ठीक से प्लानिंग नहीं दी। उस पैसे का सदुपयोग अच्छी प्लानिंग से करते तो यह डिले नहीं होता। सज्जन सिंह वर्मा को तो जवाब देना चाहिए कि उनकी गलत प्लानिंग के कारण यह डिले हुआ।

सबनानी भड़के बयान पर–पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के विवादित बयान पर भड़के बीजेपी विधायक भगवानदास सबनानी ने कहा मैं बहुत निंदा करता हूं, जैसा आदमी होता है वह दूसरों को भी वैसे ही देखता है। ऐसी घटिया बात करना सज्जन सिंह को शोभा नहीं देता। किस व्यक्ति से क्या बात करनी चाहिए इसका ध्यान रखें। आपको उचित प्लेटफार्म पर बात करनी चाहिए, आपके पास कई मंच है। इस तरह की बयानबाजी करके आप अपना चरित्र उजागर करते हो। कांग्रेस की सोच कैसी है उसको उजागर करते हो।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment