3 हजार करोड़ की ठगी के आरोपी लविश चौधरी का नया वीडियो

3 हजार करोड़ की ठगी के आरोपी लविश चौधरी का नया वीडियो

भोपाल | भास्कर संवाददाता

3 हजार करोड़ रुपए की ठगी के आरोपी और कई राज्यों में वांछित लविश चौधरी अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। दुबई में छिपे बैठे लविश का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह खुद को निर्दोष बताते हुए अपने एजेंट्स को भरोसा दिला रहा है कि उसकी कंपनी आगे भी चलती रहेगी।

वीडियो में लविश कहता है –

“कंपनी पौने 6 साल से मार्केट में है और इंशाअल्लाह आगे भी रहेगी। मेरे खिलाफ फरार होने और एफआईआर की बातें सिर्फ अफवाह हैं।”

दुबई और साउथ अफ्रीका में छिपा सरगना

  • लविश ने दुबई में अपना नाम नवाब खान और साउथ अफ्रीका में राशिद अली रख लिया है।

  • वहीं से वह वर्चुअली अपने एजेंट्स से जुड़ता है और ठगी का नेटवर्क चलाता है।

  • एजेंट्स उसके लिए ठगी की रकम इकट्ठी कर विदेशों में भेजते रहते हैं।

भारत में आलीशान होटलों और फार्महाउस पर मीटिंग्स

  • शामली, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद जैसे जिलों में एजेंट्स की बैठकें होती थीं।

  • शामिल होने वालों को महंगे गिफ्ट और शानदार भोजन दिया जाता था।

STF की बड़ी कार्रवाई

  • 20 जून 2025 को STF ने उसके दो गुर्गों मदन मोहन कुमार और दीपक शर्मा को दिल्ली से पकड़ा।

  • आरोपियों से पता चला कि लविश दुबई और साउथ अफ्रीका में रहकर नेटवर्क चला रहा है।

  • STF ने लविश की गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

  • अब तक जांच में 3,000 करोड़ रुपए के लेन-देन का खुलासा हुआ, जिसमें से 90 करोड़ रुपए STF ने सीज किए।

ठगी का तरीका

  • Telegram ग्रुप्स के जरिए शिकार तलाशे जाते थे।

  • निवेशकों को पहले कुछ रिटर्न देकर भरोसा दिलाया जाता और बाद में लिंक इनएक्टिव कर दिया जाता।

  • ठगी की रकम विदेशी खातों में ट्रांसफर कर फॉरेक्स मार्केट ट्रेडिंग में लगाई जाती थी।

ED की भी जांच

  • ED (प्रवर्तन निदेशालय) ने फरवरी में लविश के शामली स्थित घर पर छापा मारा था।

  • यहां से 90 लाख नकद और 170 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई।

  • मामला फेमा एक्ट के तहत भी जांच में है।

👉 ठगी का यह नेटवर्क मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और असम में हजारों लोगों को चूना लगा चुका है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment