उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र के बेगमपुरा में रहने वाली 17 साल 6 माह की बालिका 23 दिसंबर 2023 को लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। मामला नाबालिग का होने पर अपहरण का प्रकरण दर्ज किया गया था। 17 माह बाद जानकारी मिली कि लापता बालिका गुजरात के अहमदाबाद से उज्जैन आ रही है। पुलिस नानाखेड़ा बस स्टेंड पहुंची और बालिका को दस्तयाब किया। बताया जा रहा है कि बालिका के माता पिता उसकी शादी करना चाहते थे। लेकिन मामला प्रेम प्रसंग था, बालिका परिवार को बिना बताये अहमदाबाद चली गई थी। कुछ दिन मजूदरी करने के बाद उसका प्रेमी जो राजीव रत्न कालोनी में रहता है, वह भी अहमदाबाद पहुंच गया। दोनों ने कुछ माह साथ मजदूरी की और बालिका के बालिग होने पर मंदिर में शादी रचा ली। अब वह 19 वर्ष होने आई है और गर्भवती है। पुलिस मंगलवार को उसके कोर्ट में बयान दर्ज करायेगी।
संबंधित समाचार
-
एसडीएम पहुंचे अस्पताल, सेवानिवृत्त डॉक्टरों को बुलाया महिदपुर बालिका छात्रावास में 15 छात्राओं की बिगड़ी हालत
उज्जैन। महिदपुर कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में रविवार रात 9 बजे के लगभग अचानक 15 के... -
अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और सामान के मजे नहीं ले सकेगा।
उज्जैन। अब हर कोई परिवार मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में शामिल होकर उसमें मिलने वाली राशि और... -
मंगलवार को नहीं होगा शहर में जलप्रदाय,नागरिक करें आज ही दो दिन का स्टोरेज आज जलप्रदाय उपरांत पीएचई का मेगा ब्लाक -फ्रीगंज ओव्हर ब्रिज की राईजिंग मेन लाईन एवं जंक्शन दोनों स्थानांतरित होंगे,रूटीन संधारण भी
उज्जैन। सोमवार को शहर में जलप्रदाय के उपरांत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग नगर निगम 24 घंटे...
