120 किलोमीटर मारक क्षमता वाले पिनाका रॉकेट का सफल परीक्षण

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली

भारत ने स्वदेशी रक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करते हुए पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट के 120 किलोमीटर मारक क्षमता वाले संस्करण का सफल परीक्षण किया है। ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज में किए गए इस परीक्षण को भारतीय सेना की मारक क्षमता में बड़े इजाफे के रूप में देखा जा रहा है। परीक्षण के दौरान रॉकेट ने अपने अधिकतम रेंज तक उड़ान भरते हुए निर्धारित लक्ष्य को पूरी सटीकता के साथ भेद दिया, जिससे रक्षा वैज्ञानिकों और सैन्य अधिकारियों में उत्साह का माहौल है। इस परीक्षण की खास बात यह रही कि जिस दिन पिनाका लॉन्ग रेंज गाइडेड रॉकेट परियोजना को रक्षा अधिग्रहण परिषद से भारतीय सेना के लिए मंजूरी मिली, उसी दिन इसका सफल उड़ान परीक्षण भी किया गया। इसे रक्षा क्षेत्र में नीति और तकनीक के बीच बेहतर तालमेल का प्रतीक माना जा रहा है। रक्षा सूत्रों के अनुसार यह पहला मौका था जब 120 किलोमीटर रेंज वाले पिनाका रॉकेट का पूर्ण दूरी तक परीक्षण किया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment