उज्जैन। किराए पर आईसर लेकर ठिकाने लगाने वाले गिरोह में शामिल धोखाधड़ी और षड्यंत्र के मुख्य फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आईसर में लिया है महाराष्ट्र में बेचना कबूल किया है। जिसकी बरामदगी के लिए आरोपी को रिमांड पर लिया गया है।
बड़नगर थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि 7 अक्टूबर को ग्राम कजलाना में रहने वाले साबिर पिता कालू खान शिकायत दर्ज कराई थी उसकी लोडिंग आईसर क्रमांक एमपी 09 डी एल 7584 ड्राइवर बनकर आए इरफान पिता उमर हयात निवासी मल्हारगढ़ मंदसौर और बबलू पिता मुनीर उद्दीन निवासी महिदपुर द्वारा किराए पर ली गई थी। दोनों ने किराया नहीं देकर आईसर किसी को बेच दी है। शिकायत पर मामले में धारा 318(4),ब316(2), 61(2), 3(5) का अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया गया था। एक आरोपी इरफान को दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था जिसने आईसर बबलू उर्फ शफीक पिता मुनीर द्वारा षड्यंत्र कर ठिकाने लगाना कबूल किया था। इरफान को जेल भेजने के बाद बबलू उर्फ शफीक की तलाश जारी थी, जिसका सुराग नहीं मिल पाने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी पर 10 हजार के इनाम की उद्घोषणा की गई थी। दो माह बाद खबर मिली कि धोखाधड़ी और षड्यंत्र का फरार इनामी आरोपी महिदपुर अपने घर आया हुआ है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए एएसआई राजेन्द्र सिंह हाडा, सुनिल देवके, प्रधान आरक्षक हेमराज खरे, आरक्षक कैलाश गरवाल, रोहीत मालवीय, मनोज बैरागी की टीम को रवाना किया गया। महिदपुर थाना प्रभारी नरेंद्रसिंह परिहार और आरक्षक प्रवीन सिंह, आदीराम की मदद से किला रोड पर दबिश दी गई। इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया गया और बड़नगर लाया गया। जहां पूछताछ में उसने आईसर महाराष्ट्र में बेचना स्वीकार किया है, जिसकी बरामदगी के लिए शुक्रवार को आरोपी बबलू उर्फ शफीक न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। एक टीम महाराष्ट्र रवाना की जाएगी।
लंबे समय से सक्रिय है कई गिरोह
उज्जैन जिले में लंबे समय से ट्रक, आईसर और जेसीबी जैसे बड़े वाहनों को किराए पर लेकर ठिकाने लगाने के गिरोह में कई लोग शामिल है। पूर्व में भी उज्जैन और आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से शातिर बदमाशों द्वारा धोखाधड़ी और षडयंत्र कर वाहनों को बेचा जा चुका है। नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में पानबिहार पुलिस ने भी ऐसा ही गिरोह पकड़ा था, जिन्होंने जेसीबी किराए पर लेकर महाराष्ट्र के धूलिया में ठिकाने लगाई थी, पानबिहार पुलिस 8 लाख रुपए में बेची गई जेसीबी बरामद कर लाई थी। धोखाधड़ी कर लिये जाने वाले वाहन महाराष्ट्र जिले के आसपास ही ठिकाने लगाना सामने आ रहा है।
