हाई कोर्ट आदेश के 7 महीने बाद बीआरटीएस अगले सप्ताह से तोड़ेंगे

ब्रह्मास्त्र इंदौर

बीआरटीएस कॉरिडोर हटाने का काम आखिरकार अब सात महीने बाद शुरू हो पाएगा। हाई कोर्ट ने फरवरी अंत में बीआरटीएस हटाने के आदेश दिए थे, लेकिन नगर निगम को ठेकेदार एजेंसी ही नहीं मिल रही थी। लगातार तीन बार टेंडर फेल होने के बाद चौथे प्रयास में राजगढ़ की एजेंसी तैयार हुई है। करीब 2.55 करोड़ रुपए में यह काम सौंपा गया है। बीआरटीएस के स्टॉप हटाने के बाद साइड की लेन में आई बसें चलेंगी और आॅन रोड टिकटिंग व्यवस्था रहेगी।

निगमायुक्त ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए हैं और फाइल अगले हफ्ते एमआईसी में रखी जाएगी। प्रस्ताव पास होते ही वर्क आॅर्डर जारी कर दिया जाएगा। एमआईसी सदस्य राजेंद्र राठौर ने बताया कि अगले हफ्ते एजेंसी को काम शुरू करने के निर्देश दिए जाएंगे। सोमवार को ठेकेदार को स्वीकृति पत्र सौंपा जाएगा।

बीआरटीएस को लेकर ट्रैफिक की समस्या लंबे समय से उठ रही थी। एबी रोड पर बने इस कॉरिडोर की लंबाई 11 किमी है और इसे बनाने में 300 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। निगम ने पहले इसके तोड़ने और नए डिवाइडर, लाइटिंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित पूरे काम के लिए 3.68 करोड़ रुपए की मांग की थी। अब यह काम लगभग ढाई करोड़ रुपए में तय हुआ है। फिलहाल बीआरटीएस बेतरतीब हालत में है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment