उज्जैन। पशु बाड़े में हुई हत्या में शामिल आरोपी को हत्या में शामिल रहे साथियों ने पुलिस को मुखबीरी करने की बात पर बुरी तरह से मारा था। जिसे उपचार के लिये इंदौर रैफर किया गया था, जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या करने वालों पर दूसरा हत्या का केस दर्ज किया है।
नीलगंगा थाना क्षेत्र के एकतानगर स्थित शर्मा आटा चक्की के सामने पशु बाड़े में 22-23 नवम्बर की रात अक्कू पिता मुरली मालवीय की पुराने विवाद में हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने अंकित पारोचे, लक्की पारोचे, बिट्टू पारोचे, बिट्टू बसोड़, लखन चौधरी, विशाल वर्मा और संदीप उर्फ नाना के खिलाफ मामला दर्ज किया था। संदीप को छोड़ पुलिस ने 6 गिरफ्तार किया था। जिसमें लखन चौधरी निवासी पंवासा शामिल था। थाने लाने पर वह बार-बार बेहोश हो रहा था। उसे चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 3 दिन भर्ती रहने के बाद उसे इंदौर रैफर किया गया। इस दौरान सामने आया कि अक्कू की हत्या में शामिल उसके साथियों ने शराब पीने के दौरान कवेलू कारखाना क्षेत्र में मारपीट की थी। पुलिस ने मामला विवेचना में लिया। तभी रविवार को खबर आई कि लखन चौधरी की मौत हो चुकी है। उसके सिर में अंदरूनी चोंट थी। नीलगंगा थाना पुलिस ने लखन की हत्या में अंकित पारोचे, बिट्टू बसोड़, विशाल वर्मा और संदीप नाना के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया।
मारपीट के बाद लखन को छोड़ा घर
थाना प्रभारी तरूण कुरील ने बताया कि अक्कू की हत्या के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की गई थी, उस दौरान हत्या में शामिल लखन चौधरी उसके घर पर मिला था, लेकिन उसकी हालत ठीक नहीं थी। थाने लाने पर बेहोश होने के चलते उसे अस्पताल में भर्ती किया था। तब पता चला कि उसे अक्कू की हत्या के बाद अंकित, बिट्टू बसोड़, विशाल और संदीप उसे बेहोशी की हालत में घर छोड़ने गये थे। लखन के परिजनों को बताया था कि गिरने से घायल हुआ है। लेकिन होश आने पर लखन ने शराब पीने के दौरान मारपीट करना बताया था। जिसके आधार हत्या का दूसरा मामला दर्ज किया गया है।
लखन ने पुलिस को लगाये थे फोन
अक्कू की हत्या के बाद शराब पीने के दौरान लखन का साथियों से विवाद हो गया था। उसने नशे की हालत में पुलिस को कॉल कर दिया था। साथियों को लगा कि लखन मुखबीरी कर रहा है, जिसके चलते उसके साथ मारपीट की गई थी। थाना प्रभारी कुरील के लखन द्वारा कुछ पुलिसकर्मियों को कॉल किया गया था। जिसकी कॉल रिकार्डिंग भी है।
हत्या के आरोपी की मौत, साथियों पर हत्या का केस -एक आरोपी फरार, 3 को जेल से लायेगी पुलिस
