उज्जैन। नवम्बर माह के अंतिम सप्ताह से पहले रात के तापमान में तेजी आती दिखाई दे रही है। कुछ दिनों पहले न्यूनतम 9 डिग्री के आसपास आ गया था और ठंड बढ़ गई थी। अधिकतम में भी गिरावट आने लगी थी, जिसकी वजह उत्तर भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी को मना जा रहा था। लेकिन बर्फबारी का सिलसिल कम होते ही तापमान में तेजी आने लगी है। रात का तापमान बढ़कर 13 डिग्री के करीब आ गया है। वहीं 19 नवम्बर से अधिकतम तापमान 29-30 डिग्री के बीच दर्ज हो रह है। मौसम विभाग के अनुसार माह का अंतिम सप्ताह तापमान के उतार-चढ़ाव के साथ गुजर सकता है। दिसंबर के दूसरे सप्ताह से फिर ठंड बढ़ने लगेगी।
कच्ची जहरीली शराब लेकर आये स्कूटी सवार की सूचना मिलने पर बड़नगर थाना पुलिस ने उसे पकड़ने के लिये घेराबंदी की और गुलाबपुरा कालोनी मार्ग रेलवे ब्रिज के नीचे से स्कूटी क्रमांक एमपी 11 झेड जे 4127 पर सवार युवक को पकड़ा। उसके पास से प्लास्टिक की केन बरामद की गई। जिसमें कच्ची शराब भरी होना सामने आई। थाना प्रभारी अशोक कुमार पाटीदार ने बताया कि हिरासत में आये युवक से पूछताछ में उसका नाम अर्जुन पिता राजेश मेवाड़ा 25 साल इंद्रा कलोनी बदनावर चोपाटी होना सामने आया। उसके खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 49-ए का प्रकरण दर्ज किया गया है। आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ने में एएसआई सरदारसिंह भगोरा, प्रधान आरक्षक रामनारायण, राहुलसिंह आरक्षक कैलाश गरवाल, राकेश निनामा का सहयोग रहा। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है।
स्कूटी सवार के पास मिली केन में भरी कच्ची शराब,बढ़ने लगा तापमान
