उज्जैन। यात्रियों से भरी बस ने रविवार दोपहर बाइक को टक्कर मार दी। बाइक पर पति-पत्नी और नाती सवार थे। दुर्घटना में नाना-नाती की मौत हो गई। पुलिस ने दुर्घटना के बाद बस जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
उन्हेल थाना एसआई मांगीलाल मालवीय ने बताया कि ग्राम लोकोड़ा आंजना में दोपहर पौने तीन बजे के लगभग उन्हेल से कच्चे रास्ते पर होकर बड़नगर जाने वाली एकता बस ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी थी। दुर्घटना के बाद चालक बस छोड़कर भाग निकला था, सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और बाइक सवार परिवार को शासकीय अस्पताल भेजा गया। जहां सामने आया कि बाइक चला रहे व्यक्ति और 5 साल की बालिका की मौत हो चुकी है। घायल रूकमाबाई पति जगदीश डाबी 45 साल निवासी ग्राम कोठड़ी इंगोरिया है। घायल महिला से जानकारी लेने पर सामने आया कि मृतक उसका पति जगदीश डाबी और नाती भूमि पिता आकाश निवासी धूलमहू भैरवगढ़ है। पति के साथ नाती को लेकर उन्हेल रिश्तेदार के यहां आ रहे थे। एसआई मालवीय के अनुसार बस को जप्त कर लिया गया है। उसमें सवार यात्री दूसरी बस में सवार होकर अपने गतंव्य की ओर रवाना हो गये थे। मृतक नाना और नाती को पोस्टमार्टम कराने के बाद बस चालक के खिलाफ मृतक के साडू राजू वाघेला की शिकायत पर धारा 281, 125 ए, 106 (1) का प्रकरण दर्ज किया गया है।
बस ने मारी बाइक को टक्कर, नाना-नाती की मौत
