सीजन का सबसे गर्म दिन रहा गुरूवार तापमान पहुंचा 43.4 डिग्री,खेत में मृत मिला लाइनमेन

उज्जैन। बिजली विभाग में लाइनमेन का काम करने वाला गुरूवार सुबह खेत में मृत पड़ा मिला। परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है।
माकडोन में रहने वाला दिलीप पिता जगदीश देवल 40 वर्ष बिजली विभाग में लाइनमेन था। सुबह 7 बजे वह घर से खेत पर गया था, कुछ देर बाद परिजन खेत पर पहुंचे तो दिलीप बेसुध पड़ा दिखाई दिया। उसे तत्काल उपचार के लिये उज्जैन चरक अस्पताल लाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष पहुंचाया और अस्पताल पुलिस चौकी को सूचना दी। चौकी पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। आशंका जताई जा रही है कि दिलीप को करंट लगा होगा, वहीं यह भी कहा जा रहा था कि हार्ट अटैक हुआ है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा।
मौसम विभाग ने मई माह में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया था। गुरवार को माह के पहले दिन ही तापमान 43.4 डिग्री पहुंच गया, जो सीजन का सबसे गर्म दिन होना सामने आया है। माना जा रहा है कि अब गर्मी रिकार्ड तोड़ सकती है। तापमान 45 डिग्री को पार कर सकता है।
शहर में 2 दिनों से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते शाम ढलते ही तेज हवा चल रही थी, हल्की बंूदाबांदी गर्मी से राहत दे रही थी, लेकिन मई माह की शुरूआत होते ही पहले दिन गुरूवार को तापमान 43 डिग्री को पार कर गया। जीवाजीराव वेधशाला पर दर्ज हुए तापमान के बाद सामने आया कि यह सीजन का सबसे गर्म दिन था। मौसम विभाग ने अप्रैल माह के अंत तक तापमान में उतार-चढ़ाव की बात कहीं और अलर्ट जारी किया था कि मई माह में गर्मी रिकार्ड तोड़ सकती है और लू चलने का खतरा भी बढ़ जायेगा। गुरूवार को तापमान बढ़ने से पॉश कालोनियों में दोपहर 12 बजे बाद ही सन्नाटा दिखाई देने लगा था, बाजार में आवाजाही कम हो गई थी। सड़को पर निकलने वाले धूप से बचने का जतन करते दिखाई दिये।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment