उज्जैन। एक बार फिर अपने अधिनस्थ कर्मचारियों से उद्ंदता को लेकर नगर निगम सुर्खियों में आया है। पूर्व में संविदा कार्यपालन यंत्री ने महिला से इस तरह की हरकत की थी। इस बार नगर निगम के सहायक यंत्री साहिल मैदावाला पर इस तरह के मामले को लेकर लिपिक एवं कार्यालय अधीक्षक से अभद्रता ,बदमिजाजी के आरोप हैं। इसे लेकर कर्मचारी आंदोलित हो गए हैं। शुक्रवार को नगर निगम गेट पर प्रदर्शन किया गया है। शिकायती ज्ञापन दिया गया है।
नगर नगम उज्जैन के शिल्पज्ञ विभाग में पदस्थ लिपिक शैलू धंधोरिया को गुरूवार को सहायक यंत्री साहिल मैदावाला ने अभद्रता करते हुए उनसे गाली-गलौच करते हुए कहा था कि तू मेरे कमरे में कैसे आ गया। तू आज के बाद मेरे को दिखना मत। इस अभद्रता एवं बदतमीजी से श्री धंधोरिया ने कार्यालय अधीक्षक सुधीर भारती को अवगत कराया था। इस पर श्री भारती सहायक यंत्री साहिल मैदावाला से बात करने के लिये सिंहस्थ प्रकोष्ठ गये और उनको समझाना चाहा तो सहायक यंत्री ने भारती से भी अभद्रता की और कहा कि तुम दोनों अभी मेरे कमरे से निकल जाओ और वापस मत आना।
कर्मचारियों ने मामले की शिकायत नगर निगम प्रशासनिक अधिकारियों को करने के साथ ही इससे कर्मचारी संगठनों को अवगत करवाया था।
कर्मचारी आंदोलित-
अभद्रता को लेकर नगर निगम के भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध स्वायत्तशासी कर्मचारी संघ, सफाई कामगार संघ एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ ने शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे गेट मीटिंग रखी । इसमें तीनों संघों के संरक्षक रामचंद्र कोरट, डॉ. पवन व्यास, रमेशचंद्र निगम, अजय मेहता, रमेशचंद्र रघुवंशी, मनसुख मेहरवाल, नितिन मुसले, संदीप कलोसिया आदि ने कर्मचारियों को संबोधित किया जिसमें कहा गया कि शैलू धंधोरिया एवं सुधीर भारती के साथ अभद्रता हुई है, इस प्रकार की पुनरावृत्ति अन्य कर्मचारी से नहीं हो इस हेतु हम सबको संगठित होना होगा। इसके बाद सभी ने एकत्रित होकर आयुक्त के नाम अपर आयुक्त पुनीत शुक्ला को ज्ञापन सौंपा । कर्मचारियों संघों की और से सोमवार को भी आंदोलन जारी रहेगा। कर्मचारी दोपहर 1 बजे निगम मुख्यालय गेट पर एकत्रित होंगे।
