ष्कर्म पीड़िता ने आरोपी को चप्पल से पीटा:बहला-फुसलाकर रेप किया; शोर मचाने पर पहुंचे ग्रामीण

उज्जैन।उज्जैन में एक महिला के साथ दुष्कर्म की घटना हुई। महिला के शोर मचाने पर लोग वहां पहुंच गए। लोगों को देखकर महिला की हिम्मत बढ़ी तो उसने आरोपी की चप्पल से पिटाई कर दी। इसके बाद लोगों ने उसे पीटा। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।

घटना ग्राम ढाबला रेहवारी की है। पुलिस के अनुसार, मंगलवार को पीड़िता अपने नाती से मिलने उज्जैन-आगर रोड स्थित पानबिहार छात्रावास जा रही थी। इसी दौरान घट्टिया निवासी मोहम्मद शफी उर्फ शेफू मंसूरी (45) बाइक से वहां पहुंचा। उसने महिला से घट्टिया जाने का रास्ता पूछा। बातचीत के दौरान उसने महिला को पानबिहार छोड़ने की बात कही और बहला-फुसलाकर बाइक पर बैठा लिया।ग्रामीणों ने महिला को आरोपी से छुड़ाया- आरोप है कि आरोपी महिला को पानबिहार ले जाने के बजाय ग्राम ढाबला रेहवारी के पास साहेबखेड़ी तालाब किनारे ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उसे आरोपी के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद घट्टिया थाना पुलिस को सूचना दी गई।सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इस दौरान आरोपी भागने का प्रयास कर रहा था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उसे हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और महिला ने आरोपी की पिटाई की।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment