श्री महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल महालोक में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या

उज्जैन | श्री महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल महालोक में श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए वहां की व्यवस्थाओं को सुचारु और बेहतर बनाया जाएगा।इसके लिए श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर रोशन कुमार सिंह व प्रशासक प्रथम कौशिक ने शनिवार को निरीक्षण किया। कलेक्टर ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए प्रशासन की टीम एवं मंदिर प्रशासन की ओर से समय-समय पर मुआयना और निरीक्षण किया जाता रहेगा। महाकाल लोक के मूल स्वरूप और भव्यता को निरंतर बनाए रखने के लिए विशेष ध्यान देंगे। श्रद्धालुओं की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए, जरूरी निर्माण और सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा।

 

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment