उज्जैन। श्री महाकालेश्वर दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं में लड्डू प्रसादी का विशेष रूझान देखा जा रहा है। पौष्टिकता से भरपूर होने के बावजूद श्रद्धालुओं को रागी अन्न प्रसाद का लड्डू कम रास आ रहा है जबकि बेसन का लड्डू जमकर भा रहा है। बेसन की लड्डू की मांग बराबर बढती जा रही है। अकेले रविवार को ही मंदिर समिति ने 58.539 क्विंटल बेसन का लड्डू अपने काउंटरों से विक्रय किया है। रागी का लड्डू मात्र 6.11 क्विंटल ही बिका है। यानिकी रागी की बजाय बेसन के लड्डू के प्रति लगभग 10 गुना अधिक रूझान श्रद्धालुओं का सामने आ रहा है।
रविवार को मंदिर में भगवान के दर्शनों के लिए अच्छी खासी संख्या में श्रद्धालुओं ने दर्शन किए थे। सुबह भस्मार्ती में फिल्मी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं उनकी बहन ने दर्शन किए थे। उसके बाद फिल्मी कलाकार आशीष विद्यार्थी ने यहां दर्शन करने के बाद श्री कोटेश्वर महादेव का पूजन अर्चन किया था। इसी दिन श्रद्धालुओं ने मंदिर समिति के 10 काउंटर से 58.528 क्विंटल बेसन का लड्डू 28 लाख 3 हजार 50 रूपए का खरीदा है। इसी तरह से श्रद्धालुओं ने काउंटरों से 6.11 क्विंटल रागी का लड्डू 2 लाख 84 हजार 100 रूपए का खरीदा है।
100 रूपए वाले पैकेट सर्वाधिक मांग रही-
रविवार को आए श्रद्धालुओं ने जहां भगवान के दर्शन किए तो साथ ही लड्डू प्रसादी के लिए भी विशेष रूझान दिखाया। इस दौरान सुबह से लेकर रात तक मंदिर समिति के 10 काउंटर से लड्डू प्रसादी का विक्रय श्रद्धालुओं को किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने सबसे कम 200 रूपए वाले आधा किलो के बेसन के 2467 पैकेट एवं रागी के 428 पैकेट की खरीदी की। श्रद्धालुओं ने सर्वाधिक 100 रूपए वाले पैकेट में बेसन के 18540 एवं रागी के 1215 पैकेट की खरीदी की । 50 रूपए वाले पैकेट में बेसन के 9113 एवं रागी के 1540 लड्डू का विक्रय किया गया । मंदिर समिति ने रागी एवं बेसन के लड्डूओं की अकेले रविवार को ही 30 लाख 87 हजार से अधिक राशि का विक्रय किया है। गौरतलब है कि मंदिर समिति लड्डू प्रसादी नो लास नो प्राफिट पर श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाती है।
12 दिन में 643 क्विंटल का विक्रय –
हाल ही में शीतकालीन अवकाश के 25 दिसंबर 25 से 5 जनवरी 26 के 12 दिवसीय अवकाश में मंदिर समिति ने 643.409 क्विंटल लड्डू प्रसादी का विक्रय श्रद्धालुओं को किया था। उस दरमियान 2 करोड 73 लाख 93 हजार 600 रूपए के 573.118 क्विंटल बेसन एवं 70.291 क्विंटल रागी श्री अन्नप्रसाद के 32 लाख 50 हजार 800 रूपए के लड्डू का विक्रय किया गया था।
-मंदिर समिति लड्डू प्रसादी के निर्माण में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखती है। प्रति दिन खाद्य प्रसाशन के निरीक्षक सेंपल लेकर जांच करवाते हैं। सामग्री पूर्ण गुणवत्ता की इस्तेमाल की जाती है। विक एंड में करीब इतना लड्डू प्रसादी श्रद्धालु ले जाते हैं। बेसन का लड्डू चलन में है कुछ दिनों में श्री अन्नप्रसाद का लड्डू भी चलन में आएगा तो उसका विक्रय भी बढता जाएगा।
-प्रथम कौशिक, प्रशासक,श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति,उज्जैन