श्रावण मास में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था और महाकाल की सवारियों का सुव्यवस्थित आयोजन के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन में पहली बैठक आयोजित की गई।

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
श्रावण मास में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुगम दर्शन व्यवस्था और महाकाल की सवारियों का सुव्यवस्थित आयोजन के लिए शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन में पहली बैठक आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने कहा कि पिछले वर्षो में निकाली गई भगवान की सवारियों में जो कमियां राह गई थी वे इस बार पूरी की जाय।  अनुभव के आधार पर आवश्यक सुधार भी लागू करने के लिए बेहतर कार्ययोजना बनाई जाएं। बैठक में श्रावण-भाद्रपद माह में भस्मार्ती के समय परिवर्तन, सामान्य दर्शन व्यवस्था, शीघ्र दर्शन व्यवस्था,  आवश्यक टेन्ट व्यवस्था, साथ ही मंदिर के सभी प्रवेश द्वारों के समीप जूता स्टैण्ड व मोबाईल लॉकर की व्यवस्था भी की जावेगी। इसके अतिरिक्त सवारी में आवश्यक विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, बेरिकेटिंग व्यवस्था, सफाई, चिकित्सा, इत्यादि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश प्रदान किये गये।
श्रावण 4 और भादो में 2 सवारी निकाली जाएगी
बैठक में बताया कि श्रावण मास में 4 और भादो में इस बार 2  सोमवार के दिन  महाकाल की सवारी निकेलगी। प्रथम सवारी 14 जुलाई, द्वितीय सवारी 21 जुलाई, तृतीय सवारी 28 जुलाई, चतुर्थ सवारी 4 अगस्त, पंचम सवारी 11 अगस्त,  षष्ठम सवारी राजसी  सवारी 18 अगस्त 2025 को निकाली जाएगी।
श्रावण महोत्सव में स्थानीय कलाकार को मंच
बैठक में महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आयोजित अखिल भारतीय श्रावण महोत्सव 2025 पर चर्चा की गई। वर्ष 2025 में होने वाले श्रावण महोत्सव में राष्ट्रीय, अन्तर्राष्ट्रीय कलाकारों के साथ-साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच दिया गया है।
बैठक में प्रशासक प्रथम कौशिक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।
Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment