उज्जैन। मकर सक्रांति के अवसर पर श्री महाकाल महालोक में 5 दिवसीय श्री महाकाल महोत्सव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने बुधवार रात को किया।शुभारंभ अवसर पर पार्श्वगायक शंकर महादेवन ने अपने पुत्रों सिद्धार्थ और शिवम सहित प्रस्तुति दी। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने अन्य अतिथियों के साथ श्री महाकालेश्वर मंदिर समिति की अधिकृत वेबसाईड एवं दान के लिए सीएसआर वेबसाईट का बटन दबाकर शुभारंभ किया।
शुभारंभ कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन वीर भारत न्यास के सचिव श्रीराम तिवारी ने दिया । उनके उपरांत राज्यसभा सदस्य उमेशनाथ महाराज ने उपस्थित जनों को संबोधित किया। उज्जैन उत्तर के विधायक अनिल जैन कालूहेडा एवं प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल ने भी संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि महाकाल हमारी सांसों में बसे हुए हैं। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री डा.सत्यनारायण जटिया को मंच पर आने का आग्रह कर उन्हें मंच पर बुलाया गया। शुभारंभ कार्यक्रम में आने के पूर्व मुख्यमंत्री ने भगवान श्री महाकाल का सपत्निक गर्भगृह में पूजन अर्चन किया। अन्य अतिथियों के साथ उन्होंने नंदी गृह में ध्यान भी लगाया। कार्यक्रम में प्रस्तुति देने आए शंकर महादेवन ने दोनों पुत्रों के साथ अपरांह् में भगवान के नंदी गृह से दर्शन किए और तीनों ने शिव भोला भंडारी भजन भी गाया।