शासन ने मानी भागीरथपुरा में दूषित पानी से 15 मौतें

ब्रह्मास्त्र इंदौर

भागीरथपुरा दूषित पानी से हुई 24 लोगों की मौत में मामले में 21 मौतों की डेथ आॅडिट रिपोर्ट में चौंकाने वाले फैक्ट्स मिले हैं। इसमें शासन ने माना कि इनमें से 15 लोगों की मौत दूषित पानी के कारण ही हुई है। इसके अलावा दो लोगों की मौतें तो यह एपिडेमिक शुरू होने के पहले ही हो चुकी थी जबकि चार लोगों की मौतें अन्य कारणों से हुई है।

दरअसल, इस मामले में पहले प्रशासन की ओर से चार लोगों के दूषित पानी से मरने की पुष्टि की गई थी। इसके बाद 6 लोगों की मौत बताई गई। इस बीच मौतों का आंकड़ा बढ़कर 24 तक पहुंच गया। चूंकि मामले में हाई कोर्ट ने 15 जनवरी को विस्तृत स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए थे, इस पर 13 जनवरी को डेथ आॅडिट रिपोर्ट तैयार की गई। इसमें तब 21 लोगों की मौतों का आॅडिट किया गया।
इन दोनों की मौत को लेकर अजीब स्थिति- कमला (60) को पांच दिनों से उल्टी-दस्त होने के साथ घबराहट, पेट दर्द, उल्टियां हो रही थी। उसे 8 जनवरी को एडमिट किया गया था और 9 को मौत हो गई थी। उसे ब्लड प्रेशर सहित अन्य तकलीफें भी थी। मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट है।
सुनीता पति सतीश (49) को 7 जनवरी को एडमिट किया गया था। उन्हें उल्टियां, सांस लेने में परेशानी, हीमोग्लोबिन कम, पहले से ही रिनेल फेल्युअर जैसी तकलीफें थी। उन्हें भी कार्डियेक अरेस्ट हुआ था और छह बार सीपीआर दिया गया था। 10 जनवरी को मौत हो गई थी। ये दोनों मौतों को लेकर संशय भी है।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment