व्यावसायिक शिक्षा अंतर्गत औद्योगिक संस्थानों के भ्रमण

इंगोरिया। शासन की रोजगार उन्मुख योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इंगोरिया के छात्र छात्राओं को औद्योगिक भ्रमण कराया जाता है। इस बार श्री गुरु सांदीपनी इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस टेक्नोलॉजी उज्जैन का भ्रमण बस द्वारा कराया गया। प्राचार्य महेश मालवीय ने बताया कि व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत कंप्यूटर आॅपरेटर एवं कंप्यूटर सॉफ्टवेयर डेवलपर साथ ही डिपार्टमेंटल स्टोर आॅपरेटर आदि पाठ्यक्रम संचालित किए जाते है। इस भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं ने तकनीकी शिक्षा, आधुनिक प्रयोगशालाओं तथा विभिन्न शैक्षणिक एवं करियर से जुड़े नए अवसरों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त होती है। संस्थान के विशेषज्ञों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया गया, जिससे उनमें उच्च शिक्षा एवं तकनीकी क्षेत्र के प्रति रुचि और जागरूकता बढ़ी। औद्योगिक भ्रमण विद्यालय के प्राचार्य के मार्गदर्शन में अर्जुन जाठी व्यावसायिक प्रशिक्षक,श्रीमती ज्योति स्वर्णकार, श्रीमती संगीता चंदेलकर, गोवर्धन लाल सोलंकी के द्वारा करवाया गया।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment