विधायक जैन ने डीआरएम से मुलाकात कर रेल्वे स्टेशन पर सुविधाओं की मांग की

महिदपुर रोड। नगर के रेल्वे स्टेशन पर अपने दौरे पर रेल्वे स्टेशन का निरीक्षण करने आये कोटा रेल मंडल के डीआरएम अनिल कालरा से विधायक दिनेश जैन बोस के साथ ग्राम वासियों ने भेंट कर रेल्वे संबंधी समस्याओं से उनका ध्यान आकर्षित किया। इस अवसर पर विधायक के साथ प्रेस फोटो ग्राफर मुकेश मीणा, मुकेश शर्मा, विनोद मीणा, आनंद पोरवाल, रमेश मीणा, प्रकाश देव ड़ा, गोना मीणा, राजेश टेलर श्याम गुलाटी आदि उपस्थित थे। विधायक ने डीआरएम कालरा से सिंहस्थ महाकुंभ के अवसर पर नागदा मेमू को उज्जैन तक,चौमहला ट्रेन को उज्जैन तक एवं प्लेट फार्म पर दिव्यागों के लिये लैट्रिन बाथरूम पेयजल हेतु दोनों तरफ वाटर कूलर, यात्री प्रतीक्षालय स्टेशन परिसर एवं स्टेशन के बाहर सीसीटीवी कैमरे कोच गाइडेंस डिस्प्ले बोर्ड आदि मांगे रखी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment