विशेष चैकिंग अभियान: 27 बसों से ₹5.50 लाख बकाया टैक्स वसूला

विशेष चैकिंग अभियान: 27 बसों से ₹5.50 लाख बकाया टैक्स वसूला

उज्जैन | 7 घंटे पहले

परिवहन विभाग की टीम ने शहर में चल रहे विशेष चैकिंग अभियान के तीसरे दिन सख्ती दिखाई। इस दौरान 27 बसों से ₹5.50 लाख बकाया टैक्स वसूला गया।


🚍 कार्रवाई की प्रमुख बातें

  • 2 बस संचालकों पर ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट उल्लंघन के लिए ₹1.25 लाख जुर्माना लगाया गया।

  • आरटीओ संतोष मालवीय के नेतृत्व में टीम ने तराना रोड कानीपुरा, मक्सी रोड (श्री सिंथेटिक्स फैक्टरी के पास) और नानाखेड़ा बस स्टैंड पर चैकिंग की।

  • कई बसें बिना मासिक टैक्स जमा किए संचालन में पाई गईं। मौके पर ही टैक्स वसूली की गई।

  • संचालकों और चालकों को सख्त हिदायत दी गई कि बिना टैक्स बस न चलाएं


📊 अभियान का परिणाम

  • कुल 85 बसों की चैकिंग हुई।

  • दिनभर की रिपोर्ट शासन को भेजी गई।


🔜 अगली कार्रवाई का शेड्यूल

  • गुरुवार → ओवर स्पीड, ओवर लोडिंग और ओवर पैसेंजर वाले वाहन चेक होंगे।

  • 26 सितंबर और 3 अक्टूबरस्कूली बसों की जांच होगी, लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

Share:

संबंधित समाचार

Leave a Comment